This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

Modi Inaugurates Sikh's Guest House

Updated on 30 December, 2011
सिखों के दशमें गुरूदेव गुरू गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब क्षेत्र के विकास के लिए बिहार सरकार कृत संकल्प है। राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास में हरसंभव सहयोग करेगी। यह बातें सूबे के उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने विशेष दीवान में गुरू महाराज के प्रति श्रद्धा अर्पित करते हुए कही।         गुरूवार को श्री मोदी, गुरूद्वारा बाल लीला मैनी संगत, पटना साहिब में नवनिर्मित 104 कमरों के अत्याधुनिक पांच मंजिला राजमाता विश्मभरा देवी यात्री निवास का  उदघाटन करने पहुँचे थे। इससे पहले राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने संगत में आये श्रद्घालुओं से वादा किया कि सरकार गुरूद्वारा क्षेत्र दीदारगंज से लेकर दीघा के बीच उच्च गुणवत्तापूर्ण फोर लेन सड़क का निर्माण शीघ्र ही किया जायेगा।         उदघाटण समारोह में सुखमणी जी पटना साहिब के पाठ के बाद रागी जत्था भाई नावेद सिंह व भाई ज्ञान सिंह ने कीर्तन किया। कथा वाचक ज्ञानी दिलजीत सिंह व ज्ञानी चरणजीत सिंह ने कथा किया। विशेष दीवान में कार सेवा वाले संत बाबा जत्थेदार कश्मीरा सिंह भूरी वाले, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरूवचन सिंह, तख्त हरिमंदिर जी साहेब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, दमदमी सिंह सहित पंजाबी बिरादरी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
More Images