This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

कारगिल शहीद के शहादत दिवस पर शहीद दिनेश जी के धर्मपत्नी को सम्मानित किया गया

Updated on 21 July, 2021

जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल अगिअॉव भोजपुर के तत्वाधान में आयोजित कारगिल शहीद दिनेश सिंह के 20वें शहादत दिवस के अवसर पर उनके तैल्यचित्र पर पुस्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम संयोजक एवं यूवा समाजसेवी अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा ने कारगिल शहीद दिनेश जी के धर्मपत्नी बसंती कुअर जी को सम्मानित कर माता की चुनरी ओढ़ाकर उनको माला भेंट कर संस्था द्वारा फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स क्रमयोगी अवार्ड 2021का प्रशस्ती पत्र के साथ कलम भेंट कर कारगिल शाहीद दिनेश जी के याद में बने स्मारक द्वार के दोनो तरफ संस्था जय किशुन शिक्षा जागराण अकादमी यूवा मंडल द्वारा दो नारियल का पेड़ रोपा गया.

 

सेना से रिटाययर्ड मेजर राणा प्रताप सिंह तथा सुनिल कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अगीअॉव संग भाजपा नेता और समाजसेवी अमरदीप कुशवाहा के द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देशय से इस अवसर पर 92 लोगो को फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स क्रमयोगी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तिनो सेना में वर्तमान में कार्यरत अगिअॉव पंचायत के आर्मी सेना के जवान के साथ सेना से रिटायर्ड जवान और इनके परिजनो के साथ सेना के विध्वा विरग्नाओ जो संस्था उनको वीर बहु तथा वीर कन्या का उपाधी देकर समबोधन करने का कार्य करती आ रही है संस्था अपने स्थापना काल से अवाज उठाती आ रही है संस्था बहुत ही जोड़-तोड़ से !  आज दिनेश जी के 20वें बालिदान दिवस के मल्यापर्ण कार्यकर्म को सफल बनाने के लिये अमन इंडीयन, शकिना खातुन, राजकुमारी देवी, अभिशेक कुमार, संजीव कुमार उर्फ हवा सिंह, मनीष कुमार, दिपक दिलदार उर्फ ब्यास जी आदी लोग संस्था के सक्रिय सदस्य लोगो के सहयोग से मल्यापर्ण कार्यक्रम सफल हुअा !

 

सभा का अध्यक्षता एवं संचालन संस्था संस्थापक अमरदीप कुमार जय एवं सभा का धन्यवाद संस्था की सक्रिय सदस्य सकिना खातुन जी ने आयोजक मंडल के सभी सभी सदस्यो के तरफ से दिया सभी अतिथियो एवं श्रोताबंधुओ के साथ सेना मे कार्यरत वीर जवानो और इनके परिजनो को ..... अमरदीप कुमार जय

Disclaimer! Views expressed here are of the Author's own view. Patnaxpress doesn't take responsibility of the views expressed.
More Images