This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

Dilli Haat In Patna Soon

Updated on 18 December, 2012

राजधानी के नया सचिवालय सभागार में आयोजित एक समारोह में राज्य के बेहतरीन कलाकारों को श्रेष्ठ शिल्पी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार की आपदा एवं उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा बर्ष 2010-11 और बर्ष 2011-12 के लिए चयनित श्रेष्ठ शिल्पीयों को अंगवस्त्र, ताम्रपत्र, परचायिका और पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये नगद एवं 1 हजार रुपये नगद खर्च के रूप में दिए गए। 

उद्दोग विभाग के प्रधान सचिव श्री नवीन वर्मा ने हस्तशिल्पीयों की हौसला अफजायी की और वादा की बिहार में उनके कार्यों को भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होने बाजार की भुमिका को अहम बताया और कहा कि दिल्ली में स्थित "दिल्ली हाट" की तर्ज पर पटना में भी हस्त शिल्पीयों के लिए स्थायी बाजार के निर्माण पर सरकार में गंभीर चर्चा चल रही है और शीघ्र ही पटना में ऐसा बाजार उपलब्ध होगा। समारोह में उद्दोग निदेशक शैलेश ठाकुर ने शिल्प विकास की योजनाओं की गंभीर रुपरेखा रखी।

More Images