Home Guard Jawans Impress Dgp
गुरुवार को बिहटा के आनंदपुर मे गृहरक्षा वाहिनी का राज्यस्तरीय 66वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्य के डीजीपी अभयानंद ने की। इस दौरान गृररक्षा के जवानों द्वारा भव्य पैरेड व आपदा प्रबंधन का जीवंद प्रदर्शन किया गया। बिहार गृहरक्षा वाहिनी पटना मुख्यालय के छज्जूबाग से सैंकड़ो की संख्या में कमांडेंट, पदाधिकारी एवं कांस्टेबल प्रात: ही बिहटा स्थित गृहरक्षा वाहिनी के ट्रेनिंग कालेज के लिए प्रस्थान कर चुके थे। गृहरक्षा परेड की सलामी लेने के बाद जवानों के आपदा प्रबंधन ड्रील के कौशल प्रदर्शन से अभीभूत डीजीपी अभयानंद ने जवानों की तारीफ की।
हालांकि बिहार होमगार्ड की समस्याओं को स्वीकार करते हुए अभयानंद ने कहा कि उन सभी समस्याये उनकी नजर में है और वे समस्याओं के निराकरण के लिए उचित प्रयास कर रहें है। बिहार अग्निशमन सेवा बल के जवानों द्वारा अग्निशमन दस्ता के साथ आपदा कौशल का बेहतरीन ड्रील का प्रदर्शन किया गया। ज्ञात्तव है कि बिहार अग्निशमन सेवा होमगार्ड के अंतर्गत संचालित होती है।