This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

State Sponsors Special Status Program

Updated on 02 October, 2012

एक प्रकार से सरकार प्राय़ोजित इस कार्यक्रम में नीतिश के समर्थक ही ज्यादा नजर आये। भोजपुरी सिनेमा जगत के स्टार मनोज तिवारी ने गाँधी मैदान में नीतिश सरकार की वाहवाही में खूब कसीदे गढे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी भी मंच पर नजर आये। लगभग एक हजार लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने बिहार को विशेष राज्य की माँग को सही बताया और पिछले पखवाड़े मुख्यमंत्री की हूई आलोचना एवं विरोध की निंदा की।आयकर गोलंबर पर खेल, कला एवं संस्कृति विभाग की मंत्री सुखदा पांडेय ने केंद्र सरकार से बिहार की मांग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि नीतिश कुमार की मांग सही है।

ज्ञात्तव है कि विशेष राज्य की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री जिलों का दौरा कर लोगों को केंद्र के खिलाफ गोलबंद करने की मुहिम में जुटे हैं परंतु उनकी इस कथाकथित अधिकार यात्रा को उस समय गहरा झटका लगा जब उन्हें हर जिले से व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा। हद तो तब हो गई जब लोगों ने जनसभाओं मे मंच पर चप्पल और अंडे फेंके और मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगे। बिहार में आम लोगों का विकर्षण नीतीश कुमार से बढने लगा है क्योंकि आम धारणा यह बन गई है कि राज्य में अफसरशाही हावी है और ग्राम सभा, पंचायत, जन प्रतिनिधि की कोई सुनवाई नहीं है। अफसर भ्रष्टाचार फैला रहें है और सचिव से लेकर ब्लाक और थाना स्तर तक व्यापक पैमाने पर धांधली हो रही है। लगातार शिकायतों के बाबजूद नीतीश कोई कार्यवाही नहीं कर रहें हैं।

More Images