This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

Patna Police On Special New Year Duty

Updated on 31 December, 2011
एक्सप्रेस संवाददाता, पटना, - पुराने साल की विदाई एवं नये बर्ष के स्वागत में लोगों के उत्साह में खलल डालने वालों को नियंत्रित करने के लिए पटना पुलिस ने एक विशेष दस्ता बनाया है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को हाई अलर्ट पर ऱखा गया है एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर विशेष दस्ता के जवान शनिवार की शाम से ही दिखाई देंगें। पार्क, म्यूजियम, कुम्हरार समेत दर्जनों ऐसे स्थानो को चिन्हित कर लिया गया है, जहां लोग परिवार के साथ धूमने आते है और मनचलों की मनमानी के शिकार होते रहें हैं। वरिष्ठ पुलिस अद्यीक्षक आलोक कुमार के अनुसार पटना पुलिस के जवान शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त गंगा किनारे दियारा क्षेत्र में भी पूरी मुस्तैदी के साथ नागरिकों की सुरक्षा में रहेंगे। यह ड्यूटी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पूरे दिन-रात रहेगी। उन्होनें कहा कि पटना में बिग़डैल किस्म के अमीर शोहदों की ब़ढ़ती प्रवृति को देखते हुए पटना पुलिस के सभी जवानों को किसी भी दबाव में न आने की हिदायत दी है। सभी बाजारों, शौपिंग मॉल, पार्क, चिडियाघर आदि जगहों पर पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ उनका मोबाइल न. भी बडे होर्डिंगस में दिया गया है। किसी समस्या में कोई भी व्यक्ति बेहिचक उनसे शिकायत कर सकता है।        शहर के सभी डीएसपी के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होनें कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए क़डे हिदायतें दी। नवबर्ष के अवसर पर शहर में कई जगहों पर अस्थायी चेक पोस्ट बनाया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों को सादे लिवास में संबंधित संवेदनशील स्थानों पर लगाया गया है। शराब पीकर गाडी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं और उन्हें ब्रेथ एनालाईजर एवं स्पीड गन मुहैया कराया गया है। हालांकि इन उपकरणों की कम उपलब्धता को देखते हुए पुलिस के पारंपरिक तरीकों पर ही विशवास करना ज्यादा उचित दिखता है।
More Images