School Boys Arrested In Bike Theft
Updated on 30 December, 2011

पटना, एक्सप्रेस संवाददाता, s.amit : महानगर पटना में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान पटना पुलिस को गुरुवार को तब सुकुन के साथ आशचर्य भी हुआ जब एक वाहन गिरोह चोर उसके हत्थे चढ़ गया। इस गिरोह के सभी सदस्य नाबालिग हैं और पटना के नामी गिरामी निजी स्कूल के विद्यार्थी हैं। सीनीयर एसपी आलोक कुमार ने बताया कि पूछताछ में सभी ने डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की है और बताया कि नयी मोटरसाइकिल इनका पसंदीदा टारगेट होता था। गुरूवार को एअरपोर्ट थाना के कासटेबल ने रूटीन चेकिंग के दौरान जब एक बाइक सवार रविभूषण चौधरी को रूकने के लिए इशारा किया तो वह भागने लगा। लेकिन मौके पर तैनात जवानों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक मास्टर चाभी मिला। पूछताछ करने पर उसकी बाइक चोरी की निकली। BR1AF-4799 नंबर की यह बाइक राजीव नगर थाना क्षेत्र से पिछले महीने ही चुराया गया था। रवि की निशानदेही पर पुलिस ने छापा मार कर उसके तीन अन्य साथियों को कई अन्य चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।