This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

Inefficient Forest Dept. Kills Animal

Updated on 20 December, 2011
    पटना एक्सप्रेस कार्यालय - सोमवार को पटना के मछुआटोली में एक नीलगाय के घुस जाने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सूत्रों के अनुसार पुलिस के समय पर पहुंच जाने के बावजूद वनकर्मियों की सुस्ती के कारण नीलगाय को नहीं पकडा जा सका और अपने को बचाने के प्रयास में बुरी तरह घायल हो चुकी नीलगाय एक स्थानीय कपड़े की दुकान में दम तोड़ दी.    स्थानीय लोगों के अनुसार नीलगाय पीएमसीएच के रास्ते रविवार-सोमवार की रात उनके मुहल्ले में घुस चुकी थी हालांकि मुहल्ले में इसका पता तब चला जब वह एक मकान से निकली। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे घबराकर नीलगाय भागने लगी। इसी क्रम में वह एक अपार्टमेंट में घुस गयी। लेकिन लोगों ने वहां भी उसे पकड़ने की कोशिश की और अपार्टमेंट का मुख्य गेट बंद कर दिया। परंतु नीलगाय गेट फांद कर भागने लगी। इसी क्रम में गेट के सरिया से वह बुरी तरह घायल हो गयी और उसके पेट से खून निकलने लगा। खबर पाकर स्थानीय़ कदमकुऑ थान पहुँची और वन विभाग के अधिकारी से संपर्क किया।     वन अधिकारी लगभग तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुँचे जबतक नीलगाय ने दम तोड़ दिया। कदमकुंऑ थानाध्यछ ज्योति प्रकाश ने भी वन विभाग कर्मियों की शिथिलता पर आश्चर्य प्रकट किया।
More Images