This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

बाढ़ को बरदान बना सकते है बिहार-नेपाल के संयुक्त प्रयास

Updated on 18 February, 2012

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर मैनेंजमेंट के माध्यम से कृषि कार्य करने के लिए भी बाढ़ के पानी का उपयोग किया जा सकता है। बिहार और नेपाल के कृषि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगो को मेहनत कश बताते हुए उन्होनें कहा कि नेपाल सरकार को बाढ़ एवं जल प्रबंधन की दिशा में शीघ्र ही प्रयास करने की जरूरत है – और बिहार इसमें हर संभव मदद करने को तैयार है।

अगर नेपाल सरकार बाढ़ प्रभावित क्षैत्रों में हाइडल प्रोजेक्ट लगाती है तो स्वंय उपयोग से अधिक बिजली का उत्पादन होने पर बिहार सरकार ही नेपाल से वह बिजली खरीद लेगी। इससे जहां एक तरफ नेपाल को अंतराष्ट्रीय मुद्रा की आमदनी होगी वहीं बिहार कि बिजली की कमी भी दूर होगी। बिहार-नेपाल के करीब होने से बिजली की संचलण हानि भी न के बराबर होगी और उर्जा की बचत होगी।

More Images