This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

Radio Taxi Get Cheaper In Patna

Updated on 30 December, 2011
ज्ञातत्व है कि महानगरों की तर्ज पर पटना में इसी वर्ष बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के अंतर्गत 2 कंपनियों के द्नारा रेडियो टैक्सी सर्विस की शुरुआत की गयी है। पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने किराये में कटौती को विभाग की पहल पर ली गयी कारवाई बताया और कहा कि अब कम दूरी सफर करने वाले लोग भी इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर पायेंगे। जहां Leeway कंपनी ने अपने किराये कम किये हैं वहीं Fleetex कंपनी अभी लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार करती दिख रही है। टैक्सी मंगाने के लिए फोन नं 0612-226-9999(Leeway) पर संपर्क करना होगा। कंपनी की सेवाएं पटना एअरपोर्ट और पटना जंक्सन से गंत्वय स्थान तक के लिए उपलब्ध होगी। शहर से बाहर जाने वाले लोगों के लिए Leeway कंपनी ने किराये की दर मात्र 10 रुपये प्रतिकिलोमीटर रखी है जो कि काफी आकर्षक है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ये टैक्सी रात को रूकने के लिए भी रहेंगी जिसके लिए यात्री को मात्र 300 रुपये चुकाने होंगे। बताते चलें कि दोनों कंपनी की सारी टैक्सीयों में अखबार, मिनरल वाटर, मयुजिक की सुविघा मुफ्त दी जाती है। Fleetex कंपनी की सेवा सिर्फ पटना एअरपोर्ट से गंत्वय स्थान तक दी जा रही है। हालांकि इस कंपनी की सेवा तत्काल उपलब्ध हो जाती है। टैक्सी मंगाने के लिए फोन नं 0612-600-6000(Fleetex) पर संपर्क करना होगा। इस सेवा का दर 4 घंटा य़ा 40 किलोमीटर (जो पहले हो) के लिए 725 रूपये लिए जाएंगे।
More Images