This News Portal is for sale. Interested person may contact

+91 9899 107 797 seontechnologies.in@gmail.com

Arms Supplier Gang Busted In Munger

Updated on 19 December, 2011
    पटना, मुंगेर, कार्यालय संवाददाता­, ­­­­महीनों से हथियार तस्करों के पीछे लगी एसटीएफ को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मुंगेर और बेगूसराय जिलों में हुई छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने अंतराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। तस्करों का नेटवर्क बिहार के विभिन्न शहरों के आलावा उत्तर प्रदेश  तक फैला है। खबर लिखे जाने तक छापामारी जारी थी।    एसटीएफ के मुताबिक आईजी आँपरेशन कुमार राजेश चंद्रा को सूचन मिली की मुंगेर के रहनेवाले कुछ बदमाश हथियारों की तस्करी में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ डीएसपी सुनील पासवान के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को तस्करों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गयी। कई दिनों की मशक्कत के बाद एसटीएफ की टीम ने सोमवार को मुंगेर के कोतवाली थाना छेत्र में गंगा नदी के किनारे से तीन तस्करों को धर दबोचा।    संजय, संजीव और रविश नाम के तीनो तस्करों के पास से एक रेगुलर रिवाल्वर, तीन ९एमएम का पिस्टल, १.५६ लाख रूपये नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी। तीनों की निशानदेही पर बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में छापेमारी की गई।
More Images